100 Shortcut Keys In Computer Word, Excel, A to Z

Shortcut Keys Tables नीचे दी हैं

दोस्तों आजकल के दौर में हम छोटे से छोटे काम के लिए Computer का उपयोग करते हैं। चाहे आप अपने घर से काम कर रहे हो या ऑफिस में काम कर रहे हो। आपको Computer से काम पड़ता ही रहता है। इसी डिजिटलीकरण के दौर में हम अपने इस Post में आपको कुछ 100 Shortcut Keys In Computer देंगे।

इस पोस्ट में हम Computer Shortcut Keys In Hindi  के बारे में बात करेंगे। साथ ही आपको Computer Shortcut Keys pdf भी देंगे। दोस्तों Shortcut Keys तो आपको कहीं भी मिल जाती हैं। लेकिन इनको याद करने के लिए आपको बहुत ज्यादा Practice की जरूरत पड़ती है।

100 Shortcut Keys In Computer

मेरा सुझाव यह है कि जब भी आप कंप्यूटर पर काम करें। तो हमेशा Shortcut Keys का उपयोग करें। Computer Shortcut Keys Use करने के कई फायदे हैं। इनमें से मुख्य फायदा यह है कि आपका समय बचता है। और आपका Computer Shortcut Keys Experience के साथ-साथ लगाओ भी बढ़ता हैं।

दोस्तों मैंने सारी Computer Short-cut Keys को अलग-अलग बाँट कर अलग-अलग टेबल बना दी है। आपको जिस भी Computer Short Key की जरुरत हो, वो देख ले। इन Computer Shortcut Keys Table में लगभग 100 Computer Shortcut Keys है। 

आप Computer Shortcut Keys Download कर लीजिए या फिर इसका Shortcut Keys Screenshotसेव कर लीजिए। आपको एक सुझाव और दूंगा, आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस वेबसाइट को बुकमार्क कर ले जिससे जब भी आपको जरूरत पड़े तो आप यह पेज खोलकर Shortcut Keys देख सकें और उसका उपयोग कर सकें।

100 Shortcut Keys In Computer Table

Basic Computer 8 Shortcut Keys

इस टेबल में Computer की Normal Computer Short-cut keys बतायी है। जिसे आप computer normal use में उपयोग करते है।

Ctrl+AFor All Select
Ctrl+CCopy All Selected Content
Ctrl+VPaste Selected Content
Ctrl+XCut Selected Content
Ctrl+WClose The Windows Explorer or Browser
Ctrl+Shift +EscOpen Task Manager
Alt+F4Close System or Restart
Alt+TabSwitch Open Programs

Windows 8 Shortcut Keys

इस computer shortcut key table में आपको विंडो शॉर्टकट कीस के बारे में बताया गया है। जिसे आप अपने काम में उपयोग कर सकते है।

Win+DShow Or Hide Desktop
Win+EOpen File Explorer
Win+LLock your computer
Win+MMinimize All Windows
Win+ROpen The Run Dialog Box
Win+1Open the Settings
Win+TabOpen Task View
Win+PrtScScreenshot

Function 12 Shortcut Keys

यहाँ मेने Functions Shortcut keys के बारे में बताया है आप सभी Functions Short-cut key ko अलग अलग तरीके से use कर सकते है।

F1Microsoft Windows Support
F2Rename The Selected Item
F3Search file or a folder
F4Display Address Bar
F5Refresh The Window
F6Volume Off, Move Cursor To The Address Bar
F7Spell Check Or Grammar Check
F8Enter The Windows Startup Menu
F9Refresh Document In Word
F10Active Menu Bar Of An Open Application In MS Window
F11Enter/Exit Full-Screen Mode
F12Open Save As Window In MS Word

9 Shortcut Keys Chrome and internet explorer

जब आप Internet use करते है। तो आपको Computer Short Key बहुत काम आती है, इस टेबल में आपको यही बताया है।

Ctrl+EOpen the Search bar
Ctrl+HOpen History Bar
Ctrl+ LMove your cursor to url
Alt+DMove your cursor to url
Ctrl+NInstances Start another browser
Ctrl+TNew Tab
Ctrl+Shift+TRe-Open recently closed tabs
Ctrl+ TabJump to the previous tab
Ctrl+ PgDnJump to the previous open tab

8 Shortcut Keys for for Microsoft Word

जब अपने काम वर्ड पर करते है तो आपको Word Shortcut Keys काम आती है। जो आपको इस keys table में मिलेगी।

Ctrl+DDisplay Font dialogue box
Ctrl+F Display the Find dialog box
Ctrl+HDisplay the Replace dialogue box
Ctrl+KCreate hyperlink
Ctrl+NCreate a new document
Ctrl+PPrint a document
Ctrl+OOpen a new document
Ctrl+SSave File Documents

100 Computer Shortcut Keys PDF

यहाँ से आप Computer Short-cut key pdf file download कर सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News