IBPS RRB Syllabus 2025: ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-I के लिए पूरी जानकारी

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने Regional Rural Banks (RRBs) में ऑफिसर (स्केल-I, II & III) और ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। CRP RRBs XI की परीक्षा अगस्त और सितंबर/अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और साक्षात्कार (Interview) शामिल है।

IBPS RRB परीक्षा पैटर्न 2025

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) पैटर्न

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
रीजनिंग4040
न्यूमेरिक एबिलिटी (ऑफिस असिस्टेंट)/ क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (ऑफिसर स्केल-I)4040
कुल8080
  • परीक्षा की अवधि: 45 मिनट

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) पैटर्न – ऑफिस असिस्टेंट / ऑफिसर स्केल-I

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
रीजनिंग4050
कंप्यूटर ज्ञान4020
सामान्य जागरूकता4040
अंग्रेजी भाषा4040
हिंदी भाषा4040
न्यूमेरिक एबिलिटी/ क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड4050
कुल200200
  • परीक्षा की अवधि: 2 घंटे

विस्तृत IBPS RRB सिलेबस 2025

रीजनिंग सिलेबस

  • पज़ल्स – सीटिंग अरेंजमेंट: वृत्ताकार/दिशा-आधारित/विविध
  • नंबर सीरीज
  • ऑड मैन आउट
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • ब्लड रिलेशन
  • एनालॉजी
  • सिलोजिज्म
  • अल्फाबेट टेस्ट
  • रैंकिंग और टाइम
  • कॉज और इफेक्ट्स
  • डायरेक्शन सेंस
  • फिगर सीरीज
  • वर्ड फॉर्मेशन
  • स्टेटमेंट और असम्पशन
  • असेर्शन और रीजन
  • स्टेटमेंट और कंक्लूजन
  • स्टेटमेंट और आर्गुमेंट्स
  • स्टेटमेंट्स और एक्शन कोर्सेज

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड / न्यूमेरिक एबिलिटी सिलेबस

  • नंबर सिस्टम
  • डेटा इंटरप्रिटेशन – बार ग्राफ, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • प्रॉफिट और लॉस
  • सिंपल इंटरेस्ट और कंपाउंड इंटरेस्ट
  • टाइम और वर्क
  • टाइम और डिस्टेंस
  • डेसिमल और फ्रैक्शन
  • एवरेजेस
  • मेंसुरेशन
  • सिम्प्लिफिकेशन
  • पार्टनरशिप
  • परसेंटेजेस
  • रेश्यो और प्रोपोर्शन
  • केस स्टडीज चार्ट्स और ग्राफ्स
  • परम्यूटेशन और कंबीनेशन
  • प्रोबेबिलिटी

कंप्यूटर एप्टीट्यूड सिलेबस

  • कंप्यूटर के फंडामेंटल्स
  • कंप्यूटर का इतिहास
  • कंप्यूटर का भविष्य
  • इंटरनेट का बेसिक नॉलेज
  • नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर
  • कंप्यूटर शॉर्टकट की
  • एमएस ऑफिस
  • डेटाबेस
  • सिक्योरिटी टूल्स
  • वायरस
  • हैकिंग
  • ट्रोजन
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज
  • कंप्यूटर लैंग्वेजेज

IBPS RRB सिलेबस PDF कैसे डाउनलोड करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “CRP RRBs” या “आम भर्ती” सेक्शन देखें।
  3. “CRP RRBs XI” की अधिसूचना (Notification) ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  4. अधिसूचना PDF में खुलेगी। इसे ध्यान से पढ़ें।
  5. इस PDF में आपको पूरा सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और पात्रता मानदंड मिल जाएगा।
  6. इसे सेव कर लें या प्रिंट आउट निकाल लें।

तैयारी के टिप्स: पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों (Previous Year Papers) को हल करें और मॉक टेस्ट (Mock Tests) का अभ्यास जरूर करें।

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment