Freelancing Kya Hai || Freelancer Se Paise Kaise Kamaye

Freelancing Kya Hai इस बात को बड़ी सरल भाषा में समझे तो, Freelancing का मतलब होता है अपनी स्किल के द्वारा पैसे कमाना उदाहरण के लिए समझिए मान लीजिए कि आपको वीडियो एडिटिंग आती है और आप कोई प्राइवेट/सरकारी जॉब करते हैं आपसे कोई बोले कि मेरे वीडियो एडिट कर दो इसके बदले में आपको पैसा दूंगा अभी यह काम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है तो यह आपकी साइड इनकम हो जाती है बस यही Freelancing है

इसके लिए जरूरी नहीं कि आप जॉब करते हो बस वह स्किल आपको आना चाहिए इसमें कई तरह के काम होते हैं जैसे की Video Editing, Content Writing, Transcription, Online Survey और ना जाने क्या-क्या तो आज मैं आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने वाला हूं जिसके द्वारा आप एक Freelancer बन सकते हैं और Freelancing से पैसे कमा सकते हैं

तो नीचे कुछ तरीके दिए हुए हैं जिनके द्वारा आप Freelancing से पैसा कमा सकते हैं

1. Online Surveys To Earn Money

दोस्तों Online Surveys Online पैसा कमाने के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है और लोग इससे लाखों रुपए कमाते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि आज भी बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो कि ऑनलाइन सर्वे करवाती हैं और इन ऑनलाइन सर्विस को करवाने के लिए उनको एक ऐसे इंसान की जरूरत होती है जिसको अच्छी नॉलेज हो यह सर्वे इसीलिए करवाई जाती हैं कि किसी कंपनी या फिर किसी प्रोडक्ट का रिव्यु लिया जा सके कि जनता उस चीज के बारे में क्या सोचती है

अगर हम बात करें कि इन ऑनलाइन सर्वे को कौन करवाता है तो इसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां सर्वे करवाती हैं कुछ कंपनियों की लिस्ट नीचे दी गई है और साथ में यह भी दिया गया है कि वह कंपनियों का Minimum Payout क्या होता है? और Freelancing Kya Hai यह जानने के लिए आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा

Swagbucks

  • Website URL: swagbucks.com
  • Minimum Payout: $3

Viewfruit India

  • Website URL: in.viewfruit.com
  • Minimum Payout: $5

YSense

  • Website URL: ysense.com
  • Minimum Payout: $5

LifePoints

  • Website URL: lifepointspanel.com
  • Minimum Payout: $10

Freecash

  • Website URL: freecash.com
  • Minimum Payout: $0.25

InboxDollars

  • Website URL: inboxdollars.com
  • Minimum Payout: $30

MyPoints

  • Website URL: mypoints.com
  • Minimum Payout: $20

YouGov

  • Website URL: yougov.com
  • Minimum Payout: $50

PrizeRebel

  • Website URL: prizerebel.com
  • Minimum Payout: $5

SurveyTime

  • Website URL: surveytime.io
  • Minimum Payout: $1

YouGov

  • Website URL: yougov.com
  • Minimum Payout: $50

PrizeRebel

  • Website URL: prizerebel.com
  • Minimum Payout: $5

SurveyTime

  • Website URL: surveytime.io
  • Minimum Payout: $1

इन वेबसाइट की मदद से आप ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं और इससे पैसा कमा सकते हैं और यह काम हमेशा से बढ़ता आया है आगे भी बढ़ता रहेगा यह सारे वेबसाइट ऑनलाइन सर्वे के लिए है इसके अलावा आप ऑफलाइन सर्वे करना चाहते हैं तो उसके लिए भी भारत में कई विकल्प उपलब्ध है

Online Jobs Without Investment

2. Online tutoring से पैसे कमाए

देखिए Online Tutoring का मतलब होता है कि आप को बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना होता है और यह सारा काम ऑनलाइन होता है इसलिए इसका नाम Online tutoring रखा हुआ है और यह ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने का काम 2 तरीके से होता है एक तो आप खुद का ट्यूशन पढ़ाना स्टार्ट कर सकते हैं और दूसरा किसी एजुकेशन कंपनी के लिए आप ट्यूशन पढ़ा सकते हैं उनके प्लेटफार्म पर और अगर आप ऐसा करते हैं तो कंपनी आपको सारी चीजें देती है जैसे कि लैपटॉप या टेबलेट डिजिटल पेन और डिजिटल पैड इत्यादि

अगर आप खुद ट्यूशन पढ़ाना स्टार्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास बच्चों का होना जरूरी है और उन बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ने की व्यवस्था होना जरूरी है तो हो सकता है कि आप खुद का ऑनलाइन ट्यूशन का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी कंपनी के लिए पढ़ाना चाहते हैं तो मैं कुछ कंपनियों की लिस्ट नीचे दे रहा हूं वह वेबसाइट पर जाकर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और वहां पर इंटरव्यू देकर पढ़ाना स्टार्ट कर सकते हैं कहीं-कहीं पर इंटरव्यू होता है और कहीं कहीं पर नहीं होता है Freelancing Kya Hai यह जानने के लिए आप पूरा आर्टिकल पढ़ते रहिए

Online Tutoring Websites in India

इन वेबसाइट का उपयोग करके आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं और अगर आप दिन में 2 से 3 घंटे भी काम करते हैं तो आराम से 20 से ₹25000 महीने कमा सकते हैं

3. Transcription Job से पैसा कमाए

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप यह जॉब कर सकते हैं Transcription जॉब मतलब की नकल करना ज्यादातर Transcription जॉब मैं आपको एक Audio दिया जाता है या फिर Video दिया जाता है और उसको आपको Text Form में बनाना है अब आप सोच रहे होंगे कि कोई Audio या Video से Text तो किसी टूल द्वारा बनाया जा सकता है तो आपको बता दें कि यह Audio या Video का जो Voice होता है उसको आप को Text में बदलना होता है और वह वॉइस थोड़ा difficult होता है यानी एक टूल नहीं समझ सकता है कि उसमें क्या ऑडियो है लेकिन एक इंसान उस Voice को अपनी समझ से काफी अच्छे से समझ सकता है

कुछ best transcription jobs sites in india मैं यहां पर बता रहा हूं आप वहां पर जाकर Transcription Job कर सकते हैं हां लेकिन यह वेबसाइट पर जॉब करने से पहले आप पूरी जानकारी जरूर कर ले और उनकी पॉलिसिया पढ़ ले

यह कंपनियां उन लोगों के लिए हैं जिन लोगों ने कभी भी Transcription जॉब नहीं की यानी कि freshers लोग इन कंपनियों पर अकाउंट बनाकर Transcription जॉब कर सकते हैं

अब यह कंपनियां उन लोगों के लिए हैं जिनको ट्रांसक्रिप्शन जॉब का एक्सपीरियंस है और जो कुछ ना कुछ पहले ट्रांसक्रिप्शन जॉब से कमा चुके हैं

4. Graphic Design से पैसा कमाए

Graphic Design एक ऐसी Job है जो कि इंसान के सोच पर और उसकी कला पर निर्भर करती है आपने अपने शहर गांव या फिर चौराहों पर बैनर पोस्टर देखे होंगे तो उन में जो डिजाइन होती है वह एक ग्राफिक्स डिजाइनर करता है यह काम ऑफलाइन भी होता है और ऑनलाइन भी होता है बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के लिए डिजाइनिंग करवाती हैं जैसे कि लोगों बनवाते हैं पोस्टर बनाती हैं किसी के विजिटिंग कार्ड के लिए डिजाइन बनवाती हैं या फिर शादी की कार्ड की डिजाइन बनवाती है यही ग्राफिक डिजाइनिंग है

https://rahulknews.com/freelancing-kya-hai-freelancer-se-paise-kaise-kamaye/

आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में ऑनलाइन काम बहुत सारे हो गए हैं तो बहुत सारे डिज़ाइनर भी चाहिए बहुत सारे डिजाइन की जरूरत पड़ती है तरह-तरह की वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग होती है उसमें डिजाइन की जरूरत पड़ती है यहां तक कि जो यूट्यूब पर और ब्लॉगर होते हैं उनको भी ग्राफिक्स डिजाइनर की जरूरत पड़ती है Freelancing Kya Hai जाने के लिए आप पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें

यहां पर मैंने कुछ ऐसी कंपनियों और उनकी वेबसाइट के नाम दिए हैं जहां पर अकाउंट बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं और लेकिन आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाने से पहले उसकी पॉलिसियों के बारे में पढ़ ले और उसकी सत्यता की जांच करें क्योंकि ऑनलाइन वेबसाइट कभी-कभी काम करवा कर पैसे नहीं देती हैं इसलिए काम करने से पहले सब तरह की जांच करें नीचे में कुछ कंपनियों के नाम दे रहा हूं

इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर आप यह Online Job कर सकते हैं

5. Content Writing Jobs Online से पैसा कमाए

लिखना एक कला है और अगर आपको यह कला आती है तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं और इस से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आपको जितना अच्छे से लिखना आता होगा और आप जितना अच्छे से सोच सकते हैं उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते हैं जैसे कि मान लीजिए आप 1 घंटे में 1000 शब्द लिख लेते हैं तो समझ लीजिए आप 1 घंटे में दो से ₹300 आराम से कमा सकते हैं कंटेंट राइटिंग की जॉब पहले ऑफलाइन हुआ करती थी लेकिन जब से यह ऑनलाइन काम का चलन चला है कंटेंट राइटिंग भी अब ऑनलाइन की जाती है कहीं-कहीं पर ऑफलाइन भी की जाती है जैसे कि न्यूज़पेपर में या फिर किसी बड़ी कंपनी के ऑफलाइन ऑफिस में

मैं यहां पर कुछ वेबसाइट आपको बता रहा हूं जिन पर आप अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं

इसी तरह की हमारी दूसरी पोस्ट पढने के लिए क्लिक करें

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News