[15+ तरीके] घर बैठे गांव में पैसे कैसे कमाए 2024

गांव में घर बैठकर पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं क्योंकि मैं गांव में ही रहता हूं और गांव से ही पैसे कमाता हूं मैं अपने आसपास देखता हूं और आसपास के कामों को देखकर उनका अनुभव लेकर यह आर्टिकल लिख रहा हूं गांव में कुछ तरीके ऐसे हैं जिनमें निवेश की जरूरत पड़ती है और कुछ पैसे कमाने के तरीके ऐसे हैं जो बिना पैसे लगाए भी पैसा दे सकते हैं गांव में घर बैठे गांव में पैसे कैसे कमाए इसके ऊपर आपको और भी आर्टिकल मिल जाएंगे लेकिन मैंने इस आर्टिकल में 40 से ज्यादा तरीके बताए हैं

मैं इस आर्टिकल में दोनों तरीकों के बारे में बताया है और हर तरीके को विस्तार पूर्वक बताया है अगर आपको कोई भी तरीका पसंद आए और उसके बारे में जानकारी लेना चाहे तो हमें कमेंट जरुर करें जनसंख्या वृद्धि इस प्रकार हो रही है कि लोग काम की तलाश में शहर की ओर अपना रुख कर रहे हैं लोग शहर में किराए से कमरा लेकर काम करते हैं और अपने परिवार का पोषण करते हैं ऐसे में वहीं दूसरी ओर जो लोग गांव से बंधे हुए हैं या किसी मजबूरी से अपना गांव नहीं छोड़ सकते या फिर अपने मां-बाप के साथ गांव में ही रहना चाहते हैं उनके लिए यह तरीका बहुत काम के हो सकते हैं

गांव में पैसे कमाने के लिए धंधे 2024 [1 लाख रुपए महीने कमाए]

गांव में कुछ तरीके ऐसे हैं जो कि ऑफलाइन है आपको इनमें ना तो इंटरनेट की जरूरत है और ना ही किसी ट्रेनिंग की इनका गांव में छोटे धंधे कहते हैं इसे हमारे बड़े बुजुर्ग परंपरागत धंधे भी कहते हैं आज के जमाने में हम इनको गलत समझ कर भूलते जा रहे हैं लेकिन असलियत में हम इनको एनालिसिस करें तो यह हमें अच्छा पैसा दे सकते हैं चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से धंधे हैं जिनमें थोड़ा बहुत पैसा लगाकर हम अच्छी कमाई कर सकते हैं

Table of Contents

1. दूध डेरी स्टार्ट करके पैसा कैसे कमाए?

आज के समय में अधिकतर लोग गाय भैंस नहीं पालना चाहते लेकिन थोड़ा सा दिमाग लगाकर हम इस कंधे से अच्छा पैसा कमा सकते हैं गांव में रहने वाले इस बात को बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह 50 से 80 हजार रुपए की एक भैंस लाइन और फिर दूध का धंधा स्टार्ट करें और शहर के लोग सोचते हैं कि इस धंधे में कौन अपने हाथ गंदे करें खुद को छोटा समझते हैं

दरअसल एक तरीका ऐसा भी है जिसमें आप यह धंधा भी कर सकते हैं और आपके हाथ गंदे करने की जरूरत भी नहीं है पूरा कैलकुलेशन बताएंगे आप इसको बड़े ध्यान से पढ़ते रहिए बस इसकी शर्त यह है कि आपके पास इस धंधे में पूंजी होनी चाहिए और दूध डेरी स्टार्ट करने के लिए दो तरीके हैं जो कि नीचे दिए गए हैं

A. खुद की दूध डेरी खोलकर पैसे कैसे कमाए?

इस तरीके में आपको खुद भैंस या गाय रखना होगी और उसकी सेवा कर दूध निकाल कर एक दुकान खोल उसमें दूध दही और दूध से बने सामान बेचना होगा यह बिजनेस वही कर सकता है जिसके पास गाय भैंस रखने के लिए जगह हो और उसको खरीदने और उसको खिलाने के लिए चारे के पैसे हो अगर आपके पास पहले से गाय भैंस है तो यह काम आपके लिए बहुत आसान हो जाता है बस आपको किराए से कोई दुकान लेना है और दूध ए से बने सारे सामान बेचना स्टार्ट कर देना है

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

इस धंधे से आप दिन में 1000 रुपए तो आराम से कमा सकते हैं गांव में शुद्ध दूध की कीमत ₹100 लीटर के लगभग है हर जगह अलग हो सकती है कहीं से ज्यादा हो सकती है कहीं से कम हो सकती है और आप 10 लीटर दूध बेच लेते हैं तो हजार रुपए आराम से कमा लेंगे साथ ही दूध से बनी और भी चीज आप भेज सकते हैं और दूध डेरी में आप और भी सामान भेज सकते हैं जैसे कि पानी बोतल कोल्ड ड्रिंक जिससे आपका खर्चा और लागत निकल सकती है

B. किसी कंपनी की दूध डेयरी खोलकर पैसे कमाए?

इस प्रकार की देरी खोलने के लिए आपको गाय भैंस लेने की जरूरत नहीं है इसमें आपको दूध को बेचने की जरूरत नहीं होती है बल्कि अपने गांव में से दूध को खरीदने की जरूरत होती है और पूरा दूध इकट्ठा करके जिस कंपनी की अपने देरी खोली है उसे कंपनी के हेड आउटलेट में दूध ले जाकर देना होता है या फिर उसकी गाड़ियां आपकी देरी से दूध लेकर जाती हैं इस प्रकार की डेरी में आप 1500 से लेकर ₹2000 आराम से एक दिन में कमा सकते हैं

किसी दूध कंपनी की डेरी कैसे खोलें कैसे खोलें?

इसको खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी शहर में जाकर यह पता करना होगा कि वहां कौन सी कंपनी का दूध चलता है जैसे कि मैं अपने गांव में जाकर देखूं तो हमारे इधर सांची, श्रीजी और अमूल जैसी बड़ी कंपनियां दूध की सप्लाई करती हैं और इन कंपनियों ने गांव-गांव में अपनी फ्रेंचाइजी देरी खोल कर रखी है कुछ कंपनी दूध की मात्रा के ऊपर परसेंटेज देती हैं कुछ एक फिक्स इनकम देती हैं कंपनी और आपके बीच जैसी डील हो जाए उसे तरह से कम होता है तो आपको पता करना होगा कि यह फ्रेंचाइजी वाला प्रोग्राम आपके नजदीकी कौन सी देरी में चल रहा है और अगर आपके पास यह प्रोग्राम चल रहा है तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं

2. आटा चक्की लगाकर गांव में पैसे कैसे कमाए?

आटा चक्की लगाकर पैसे कामना बहुत आसान है क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है की आपका कभी बंद नहीं हो सकता बल्कि इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाती है आपके गांव में कोई ना कोई आटा चक्की तो जरूर होगी और अगर आप उसे पर कभी आता पिसवाने गए हैं तो हमेशा आपने देखा होगा कि उसे पर भीड़ रहती है उसे भीड़ का सीधा है यही मतलब है कि इस बिजनेस की हैवी डिमांड है और जी बिजनेस की हैवी डिमांड होती है उसमें सफलता जल्दी मिल जाती है

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ठीक उसी तरह आप आटा चक्की लगाकर पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको एक 100 वर्ग फुट के लगभग जगह चाहिए और आटा चक्की को खरीदने के लिए पूंजी चाहिए हालांकि इसको खरीदने के लिए आपको एक साथ पैसे देने की जरूरत नहीं है आप किसी भी दुकान से इसको किस्तों में बड़े आराम से खरीद सकते हैं और फिर धीरे-धीरे अपना पैसा भर सकते हैं यह एक ऐसा बिजनेस है जिसको आप अपने मन मुताबिक चला सकते हैं कितना भी चला सकते हैं जितना काम करेंगे उतना पैसा कमा लेंगे

आटा चक्की के साथ कौन-कौन से बिजनेस कर सकते हैं?

आटा चक्की लगाने के साथ-साथ आप मसाला चक्की तेल निकालने की मशीन दाल निकालने वाली चक्की चावल निकालने वाली चक्की लगाकर आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और अगर आप इसमें सफलता पा लेते हैं तो महीने का 1 लाख रुपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं इस बिजनेस में किसी स्किल की जरूरत नहीं होती है बस एक-दो दिन समझने की जरूरत होती है आप चाहे तो अपनी चक्की पर किसी बेरोजगार को रोजगार दे सकते हैं जिससे आप चक्की को ज्यादा से ज्यादा समय तक चला सकते हैं और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं

3. टेंट हाउस का बिजनेस कैसे करें?

टेंट हाउस का बिजनेस यानी की शादियों या फिर किसी भी तरह की पार्टी में टेंट कुर्सी टेबल और दूसरे डेकोरेशन का सामान किराए पर देना अगर आपके पास थोड़ी पूंजी है तो एक टेंट हाउस का बिजनेस बहुत अच्छा होता है यह समझ लीजिए कि एक सीजन में आपके टेंट हाउस में लगी पूंजी निकल आती है इस बिजनेस में आपको टेंट का सामान खरीदना होगा जैसे की पर्दे, स्टेज, पंखे, कूलर, कुर्सी, टेबल, गद्दे, चादर, खाना बनाने के बर्तन, सजावट का सामान, लाइटिंग, जनरेटर आदि इन सभी सामान को किराए पर देकर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं

इस बिजनेस में अगर किसी शादी पार्टी में आपका सामान को क्षति पहुंचती है तो फिर उसका जुर्माना भी उसी पार्टी को देना पड़ता है इसलिए इसमें कोई रिस्क नहीं है और टेंट हाउस में लगभग एक से दो लाख रुपए तक की पूंजी लगती है और जब भी आपका टेंट किसी जगह पर लगता है तो आराम से 40 से ₹50 हजार की कमाई हो जाती है यह मैं गांव के स्तर पर बात कर रहा हूं अगर आपके पास पूंजी ज्यादा है तो आप अच्छा टेंट खरीद सकते हैं और उसका अच्छा किराया कमा सकते हैं

https://rahulknews.com/%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%8f/

मेरे गांव में कोई भी टेंट का बिजनेस नहीं करता है बगल के गांव में तीन टेंट वाले हैं फिर भी कभी-कभी ऐसा होता है कि मुझे किराए से सामान नहीं मिल पाता है क्योंकि उनकी बुकिंग पहले से ही होती है आटा चक्की के बिजनेस के जैसे इस बिजनेस में भी काफी डिमांड है एक ही चीज का इतनी बार किराया आता है कि उसके मूल्य से भी 10 गुना पैसा हमारे पास आ जाता है हां इसमें कुछ ऐसी चीज है भी हैं जिनका किराया कम होता है और जिम प्रॉफिट भी काम होता है लेकिन एक अच्छा बिजनेसमैन एक जगह की भरपाई दूसरे जगह से कर सकता है

टेंट हाउस बिजनेस के साथ और कौन से कम कर सकते हैं?

टेंट हाउस के बिजनेस के साथ आप बहुत सारे काम कर सकते हैं जिससे आपकी इनकम और आपके बिजनेस का नाम दोनों बढ़ेगा जैसे की एक शादी में आपने अपना टेंट का सामान किराए पर दिया तो आप थोड़ा सोचिए कि वहां और किस-किस चीज की जरूरत पड़ सकती है उदाहरण के लिए हलवाई की, मैरिज गार्डन की, डीजे की इत्यादि तो बस यही बिजनेस है अगर आप यह बिजनेस नहीं कर सकते हैं तो आप इस तरह के बिजनेस करने वाले लोगों से जोड़कर एक टीम बना सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं

4. घर निर्माण की शटरिंग का बिजनेस कैसे करें?

अगर आप अपने गांव में देख रहते हैं या फिर रहने की सोच रहे हैं तो फिर यह सोचकर एक राउंड गांव में लगा दीजिए कि गांव में कितने नए घरों का निर्माण हो रहा है आजकल सभी गांव में हाउस कंस्ट्रक्शन का काम चल ही रहा है कोई अपना नया घर बना रहा है तो कोई पुराने घर को नया रूप दे रहा है कोई घर में टाइल्स लगवा रहा है तो कोई घर में पुट्टी करवा रहा है यानी की कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में तेजी देखने को मिल रही है और यही तेजी आपके लिए मौका बन सकती है

https://rahulknews.com/%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%8f/

दरअसल यह आइडिया मेरे दिमाग में तब आया जब मुझे अपने घर में हो रहे निर्माण के लिए कंक्रीट मिक्सर मशीन की जरूरत पड़ गई और काफी परेशानी उठाने के बाद पास के शहर से किराए पर उसे लानी पड़ी जिस समय और पैसा दोनों बर्बाद हुआ लेकिन अगर गांव में ही कंक्रीट मिक्सर जैसी छोटी मशीन और शटरिंग किराए पर देकर आप इस से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास इसको खरीदने के लिए पूंजी होना जरूरी है अगर आप के क्षेत्र में यह सब किस्तों में मिलता है तो आपको यह बिजनेस करने में और आसानी हो जाएगी

5. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे करें?

जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में अगरबत्ती की जरूरत हर घर में होती हैऔर रोज होती है आज मार्केट में बड़ी से लेकर छोटी कंपनी की अगरबत्ती अवेलेबल है लेकिन उनके मूल्य काफी ज्यादा है तो यही आपके लिए एक सुनहरा मौका बन सकता है अगरबत्ती बनाने के बिजनेस में आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं करना होता है इसको आप अपने घर से ही कर सकते हैं और अपने आसपास की दुकानों पर होलसेल रेट में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

अगरबत्ती बनाने के बिजनेस में कितना पैसा लगेगा?

इस बिजनेस को करने के लिएआपको बस एक मशीन जिसकी कीमत ₹15000 है और इसका रो मटेरियल लगता है आप इसको एक छोटे से कमरे में भी शुरू कर सकते हैं और अपने गांव की ही किराने की दुकानों में अपने प्रोडक्ट को होलसेल रेट में सेल कर सकते हैं पैकिंग करने के लिए ₹1000 की मशीन आती है जिससे आपकी अगरबत्ती का पैकेट दूसरी बड़ी कंपनियों के अगरबत्ती के पैकेट के जैसा लगेगा शुरुआती दौड़ में आप केवल 15-16 हजार रुपए में यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं

अगरबत्ती बनाने की मशीन कहां से खरीदें?

मशीन खरीदने के लिए आप अपने नजदीकी शहर में किसी बड़ी दुकान पर उसके बारे में पता कर सकते हैं या फिर यूट्यूब पर आपको बड़े आसानी से इसका पता लग जाएगा आप किसी भी बिजनेस आइडिया वाले चैनल पर जाकर अगरबत्ती की मशीन कैसे खरीदें यह सर्च कर सकते हैं और वीडियो देखकर आपको यह भी पता लग जाएगा कि आपको यह मशीन कहां से खरीदना है कुछ दुकानदार तो इसकाहोम डिलीवरी भी आपको देते हैं और साथ में रॉ मैटेरियल भी देते हैं बनाने का तरीका भी इसी के साथ आता है ऐसा ही एक वीडियो मैं आपको नीचे दे रहा हूं

कैसे आप अगरबत्ती का व्यापर कर सकते है उसके लिए ये विडियो देख सकते है

6. पानी पुरी का ठेला लगा के गांव में पैसे कैसे कमाए?

गांव में आपने अक्सर देखा होगा कि पानी पुरी बेचने वाले जब आते हैं तो उनके आसपास भीड़ लग जाती है और जब वह जाते हैं तो अच्छा खासा पैसा अपने साथ ले जाते हैं और इस बिजनेस को ज्यादा लोग नहीं करते हैं क्योंकि लोग समझते हैं कि यह एक छोटा बिजनेस है कौन इसको करें लेकिन असलियत में यह बड़ी-बड़ी नौकरियों को टक्कर देता है क्योंकि एक पानी पुरी वाला शाम 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक पानी पुरी बेचकर दो से ढाई हजार रुपए दिन काम लेता है

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

 अब आप सोच रहे होंगे की शाम 3:00 बजे के पहले वह अपने घर में इसकी तैयारी में दिन भर निकाल देता है जी बिल्कुल उसके घर में और भी सदस्य हैं वह थोड़ा-थोड़ा हाथ बटाते हैं और 3:00 बजे तक सब कुछ तैयार करवाते हैं लेकिन शाम को जब वह आता है तो लगभग ढाई हजार रुपए उसके हाथ में होते हैं जो कि लगभग महीने की 75000 कमाई होती है जबकि एक MBA  होल्डर की सैलरी भी इतनी नहीं होती है तो अगर आप गांव में कुछ नहीं कर रहे हैं तो यह बिजनेस करके आराम से आप महीने के 50000 तो काम ही सकते हैं

पानी पुरी बेचने के साथ आप क्या बेच सकते हैं?

पानी पुरी बेचने के साथ-साथ आप चाट, समोसे, चाऊमीन, पेटीज, बर्गर, इत्यादि जैसी चीजों को भी अपने दुकान या ठेले पर सजा सकते हैं वहीं अगर आप किसी अस्पताल या फिर गांव के पास किसी हाईवे या किसी ऐसी जगह दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो आप अपने दुकान पर छोले कुलचे, छोले भटूरे, सब्जी पूरी जैसे जल्दी बनने और खाने वाले खाने भी रख सकते हैं

7. CSC केंद्र खोलकर गांव में पैसे कैसे कमाए?

अगर आप थोड़े से पढ़े लिखे और समझदार हैं और अपने घर  पर कुर्सी पर बैठकर व्यापार करना चाहते हैं साथ ही लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो आप एक सीएससी केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) खोलकर पैसा कमा सकते हैं साथ ही व्यवहार काम हो सकते हैं और लोगों में अपनी इमेज को ऊंचा उठा सकते हैं इसमें आपको बहुत ही कम लागत लगाने की जरूरत होती है आपको बस एक कंप्यूटर और एक पेंटर की जरूरत होती है साथ ही कंप्यूटर चलना आपको आना चाहिए अगर इतना आप कर सकते हैं तो आप महीने का ₹50000 तक कमा सकते हैं

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए
सीएससी केंद्र खोलकर आप को क्या-क्या करना होगा?

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलकर आप गांव के विभिन्न तरह के काम कर सकते हैं जैसे की -आप गांव में किसी के वोटर, कार्ड आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि दस्तावेजों के लिए अप्लाई करना  बस, ट्रेन हवाई, जहाज आदि की टिकट करना और भारत एवं राज्य सरकार की योजनाओं का आम आदमी को फायदा पहुंचाने का काम आप इस केंद्र के द्वारा कर सकते हैं इसके अलावा आप यहीं पर बैठे-बैठे विद्यार्थी वर्ग की भी समस्या का हल कर सकते हैं जैसे कि उनके फार्म भरना और स्कूल कॉलेज की फीस जमा करना

सीएससी केंद्र के साथ-साथ आप क्या कर सकते हैं?

सीएससी केंद्र खोलने के साथ-साथ आप और भी ऐसे काम कर सकते हैं जो आपके इस बिजनेस को चार चांद लगा देंगे  जैसे कि आप अपने सीएससी केंद्र वाली जगह पर किताबों की दुकान यानि की स्टेशनरी की दुकान खोल सकते हैं, फोटो कॉपी की मशीन रख सकते हैं जिससे लोगों को किसी दूसरी जगह पर न जाना पड़े साथ में अगर आपको किसी बैंक का मिनी बैंक यानी किओस्क जैसी सुविधाएं मिल गई तो आपका बिजनेस काफी बड़ा हो जाएगा

8. किराना दुकान खोलकर गांव में पैसे कैसे कमाए?

किराने की दुकान खोलकर आप बहुत पैसा कमा सकते हैं लेकिन पहले आपको इसमें पूंजी लगाने की जरूरत होगी अगर आपके पास 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की पूंजी है तो आप आराम से एक किराने की दुकान खोल सकते हैं किराने की दुकान एक ऐसा बिजनेस है कि लोगों को इसकी रोज जरूरत पड़ती है और गांव में किराने की दुकान आप आराम से चला सकते हैं रोजमर्रा की जरूरत को रखकर आप आराम से इस दुकान से 30 से 40 हजार महीने कमा सकते हैं

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

पहले किराने की दुकान में आपको ऐसे सामान को लाना होगा जो लोगों को रोज जरूरत पड़ती है उसे समान का अंदाजा आप अपने घर से लगा सकते हैं और फिर पैसे के बदले ही नहीं आप अनाज के बदले भी सामान को देना शुरू कर दीजिए जिससे आपको दोगुना फायदा होगा और यह सुनिश्चित करिए की आपको उन लोगों को उधारी में समान नहीं देना है जिनका रिकॉर्ड खराब है चाहे उनसे व्यवहार खराब ही क्यों न करना पड़े

किराने की दुकान के साथ और क्या-क्या कर सकते हैं

किराने की दुकान के साथ अब जनरल स्टोर की दुकान भी साथ में खोल सकते हैं साथ ही स्टेशनरी, हार्डवेयर और खेती से जुड़े हुए सामान को थोड़ा-थोड़ा रख सकते हैं  आप चाहे तो जूते चप्पल का स्टोर भी अपनी दुकान में रख सकते हैं  इसके अलावा सीजनल वाइस सामान रख सकते हैं जैसे कि सावन के महीने में बच्चों के खिलौने रक्षाबंधन के लिए राखी और स्टोर होने वाली मिठाई संक्रांति पर लड्डू दिवाली पर पटाखे, इसके अलावा शादी, जन्मदिन और कथाओं में उपयोग होने वाली सामग्री आदि बेच सकते हैं

9. ऑर्गेनिक खेती करके गांव में पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में खेती में बहुत बड़े स्तर पर खतरनाक दवाइयां का इस्तेमाल किया जाता है जिससे हमारा शरीर लगातार बीमार होता जा रहा है और यह दवाइयां दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रही है लेकिन जिसको इसकी समझ है और इसके परिणामों  का अनुमान जो लगा चुका है वह ऑर्गेनिक फल सब्जियां खाना पसंद करता है हर शहर में 10 से 20% आबादी ऐसी होती है जो ऑर्गेनिक फल सब्जियां स्पेशली गांव से अपने इधर मंगवाते हैं जबकि ऑर्गेनिक फल सब्जियों की कीमत 3 गुना से 4 गुना होती है

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ऑर्गेनिक फल सब्जियां महंगी जरूर होती हैं लेकिन इंसान को बीमार होने से बचाती हैं  शरीर अंदर इम्यूनिटी बढ़ाते हैं इसलिए बड़े लोग ऑर्गेनिक फूड ही पसंद करते हैं और धीरे-धीरे आर्गेनिक का प्रचार हो रहा है बहुत सारे लोग इसके बारे में जान रहे हैं  और ऑर्गेनिक फूड अपना रहे हैं जिससे उनकी सेहत तो बनती ही है साथ में भविष्य में होने वाली बीमारियों में होने वाला  पैसा भी बचता है  इसलिए धीरे-धीरे इसका मार्केट भी बढ़ता जा रहा है गांव में भी शिक्षित लोग इस बात को भली-भांति जानते हैं तो यह एक बहुत अच्छा बिजनेस हो सकता है जिससे लोगों की सेवा भी होती है और पैसे भी आते हैं

ऑर्गेनिक सब्जियों के बिजनेस को  कैसे कर सकते हैं?

इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास जमीन होना जरूरी है अगर आपके पास थोड़ी सी भी जमीन है एक खेत का टुकड़ा भी है तो भी आप उसे खेत में आराम से ऑर्गेनिक सब्जियों करके महीने का 50 हजार रुपए बना सकते हैं क्योंकि यह सब्जियां नॉर्मल सब्जियों से दोगुनी और तीन गुने भाव में जाती हैं बस आपको सही ग्राहक ढूंढने की जरूरत होती है और इसमें जरूर यह होती है कि आपको उसे मौसम में सब्जियां उगाना है जब नॉर्मल सब्जियां भी नहीं होती हैं जैसे की बारिश में धनिया और टमाटर इत्यादि

 आप अपने खेत को ऑर्गेनिक फार्म हाउस बना सकते हैं और आसपास के क्षेत्र में जहां शिक्षित लोग रहते हैं उनको सूचित कर सकते हैं कि आपके इधर ऑर्गेनिक फल सब्जियां मिलती हैं साथी अगर आप थोड़ा सा खर्च कर सकते हैं तो छोटे-छोटे पंपलेट पोस्ट बनवाकर आप गली, चौराहों पर लगवा सकते हैं और अपने फार्म का एड्रेस, आपका कांटेक्ट नंबर डालकर डायरेक्ट अपने ग्राहक बना सकते हैं और उनके घर पर डिलीवरी देकर अपना कस्टमर रिलेशन भी स्ट्रांग कर सकते हैं

10. बकरी पालन करके गांव में पैसे कैसे कमाए?

गांव में बकरी पालन करना एक आम बात है जो लोग इस धंधे को करते हैं वह लोग भी अच्छा पैसा कमाते हैं इसके लिए ज्यादा पैसे हो तो आप बड़े लेवल पर कर सकते हैं और कम पैसे हो तो आप छोटे लेवल पर कर सकते हैं इसमें आप जैसा पैसा लगा देंगे वैसा पैसा कमा लेंगे बकरी पालन का उपयोग मास के उत्पादन के लिए किया जाता है लेकिन जो लोग बकरी पालन करते हैं तो बकरी खरीदने वाले उनसे डायरेक्ट बकरी ही खरीद के ले जाते हैं

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

बकरी पालन करने के लिए आपको कम से कम 10 हजार और बकरी को बांधने के लिए जगह की जरूरत पड़ती  है इसमें आपको बकरी के खाने का भी इंतजाम करना पड़ता है 6 महीने बाद बकरी के बच्चे पैदा हो जाते हैं किसी बकरी का एक बच्चा पैदा होता है किसी बकरी के दो और किसी के तीन फिर उसके बाद 6 महीने बाद वह बड़े हो जाते हैं और फिर 6 महीने बाद फिर से उनके बच्चे पैदा हो जाते हैं इस तरह से बकरी का बिजनेस बढ़ता जाता है और आपका प्रॉफिट भी बढ़ता जाता है आपको बता दूं आप जितने अच्छे नस्ल की बकरी का लेंगे उतना ज्यादा पैसा कमाएंगे

11. पोल्ट्री फार्म स्टार्ट करके गांव में पैसे कैसे कमाए?

वैसे कहा जाए तो यह बिजनेस भी हमारा परंपरागत बिजनेस ही है और इसको ही बड़े रूप में हम पोल्ट्री फार्म के नाम से जानते हैं पहले ज्यादातर घरों में जो बकरी पालन और मुर्गी पालन करते थे वह ऑर्गेनिक तरीके से मुर्गी पालन करते थे जैसे कि उनको खुले में छोड़ते थे और खाना देते थे आज भी वह कहीं कहीं पर देखने को मिलते हैं उनको हम देसी मुर्गी या मुर्गियां बोलते हैं वह हमारे परंपरागत तरीके से पाले जाते हैं लेकिन ज्यादा पैसा कमाने के लिए इनको पोल्ट्री फार्म में रखा जाता है और उनकी विशेष किस्म को तैयार किया जाता है

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

पोल्ट्री फार्म स्टार्ट करने के लिए हमें कम से कम 50 से 60 हजार की जरूरत होती है और एक छोटी सी जगह की जरूरत होती है जहां पर हम यह स्टार्ट कर सके उसके बाद हमें अच्छी किस्म की मुर्गियां खरीदना होती हैं और फिर उनको बड़ा करना होता है यह तो उसे 3 महीने का प्रोसेस होता है जिसमें इनका खाना उनकी दवाइयां और वैक्सीन शामिल है इंजेक्शन की मदद से इनको बड़ा किया जाता है और  मुर्गियों का वजन बढ़ाया जाता है जिससे अच्छा रेट मिले उसके बाद जो भी इनके खरीददार है उनको भेज दिया जाता है या फिर वह आपका फॉर्म से ही पूरा माल ले जाते हैं यह कांटेक्ट बेस बिजनेस भी होता है

12. ठेकेदारी का बिजनेस करके गांव में पैसे कैसे कमाए?

ठेकेदारी का बिजनेस करने के लिए आपको स्टार्टिंग में थोड़े बहुत निवेश की जरूरत पड़ती है ठेकेदारी कई तरीके की होती है अगर आप गांव में रहकर ठेकेदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर बनवाने के लिए ठेका लेना स्टार्ट कर दीजिए इसके लिए आपको इस फील्ड की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए अगर आपको नहीं है तो आप किसी ठेकेदार के अंदर में कुछ समय तक काम कर सकते हैं और आपकी एक टीम होनी चाहिए उसमे मजदूर मिस्त्री इंजीनियर सुपरवाइजर आदि शामिल हो सकते हैं

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

छोटे स्तर पर ठेकेदारी करने के लिए आपको लेबर की बस जरूरत होती है और किसी कंपनी में आप जाकर काम कर सकते हैं उसके लिए आपको वहां जाकर काम का पता लगाना पड़ेगा और जो भी कागजी कार्रवाई है वह करना पड़ेगा उसके बाद आप अपने लेबर ले जाकर काम करवा सकते हैं और फिर उसका जो भी बिलिंग पीरियड है उसमें बिलिंग करवा कर आप पैसा कमा सकते हैं ठीक है गाड़ी दो प्रकार की होती है जो कि नीचे दी हुई है

A. With Materials ठेका लेना

Materials के साथ ठेका लेने का मतलब यह है कि वहां पर जो भी Material [cement, aggregate, send, Steel] उपयोग होगा वह आपका ही होगा जो भी मजदूर होंगे वह भी आप के होंगे जो भी मशीनरी है वह भी आप ही लेकर आएंगे यानी जो भी वहां एक्टिविटी होगी वह आपकी ही होगी इसमें केवल बिलिंग और गुणवत्ता की जांच के लिए के लिए कंपनी रहेगी या फिर आप यह ठेका डायरेक्ट गवर्नमेंट से भी ले सकते हैं पर इसके लिए लाइसेंस की जरूरत रहती है

B. लेबर बेस पर ठेका लेना

लेबर बेस पर ठेका लेने का मतलब यह है की जो भी कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा है या फिर कोई भी काम हो रहा है तो उसमें केवल आपकी लेबर रहेगी इसके अलावा जो भी वहां कंपनी कम कर रही है  उसका मटेरियल रहेगा उसकी मशीन रहेगी और उसकी सुविधा रहेगी आपकी बस लेबर रहेगी और मजदूर का जो भी रेट होगा वह आपको कंपनी पे करेगी या फिर यह रेट मेजरमेंट के आधार पर भी हो सकता है

13. कोचिंग क्लासेस स्टार्ट करके गांव में पैसे कैसे कमाए?

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसको आप एक छोटी सी जगह और 1 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट से कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको बस एक बोर्ड मार्कर और एक बैठने के लिए फोर्स की जरूरत होती है इसके अलावा पढ़ने के लिए बच्चों की जरूरत होती है जिसके लिए आपको अपना मार्केटिंग करना पड़ेगा यह भी जरूरी है कि आपको अच्छा नॉलेज होना चाहिए अगर आप पढ़े लिखे हैं तो यह बिजनेस आपको पैसे के साथ मान सम्मान भी देगा और शुरुआत में ही आप अपनी कोचिंग की फीस कम रखकर बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं और शुरुआत में ही 20 से 25 हजार तक कमा सकते हैं

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

आप अपनी कोचिंग क्लासेज के बिजनेस को और बड़ा बना सकते हैं जब आपके पास थोड़ा पैसा आने लग जाए उसके लिए आपको अलग-अलग सब्जेक्ट के अलग-अलग टीचर अपनी कोचिंग में रखने होंगे जिससे आपके पास सभी तरह के बच्चे पढ़ने आने लगे इसमें से आप उन टीचरों को कुछ कमीशन या फिर महीने की सैलरी देकर ज्यादा से ज्यादा मार्केट को कैप्चर कर सकते हैं और महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं इससे आसपास के गांव के बच्चे भी आपके पास पढ़ने आने लगते हैं

14. सब्जी बेचकर गांव में पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है फिर भी आप अच्छा पैसा गांव में रहकर कमाना चाहते हैं तो आप सब्जी बेचने का काम भी कर सकते हैं इसके लिए आपको लगभग 2 हजार की जरूरत होगी और इतने में आप किसी थोक विक्रेता से सब्जी खरीद के ला सकते हैं और साइकिल या फिर चार पहिए के ठेले पर सब्जी लगाकर गांव में फेरी लगा सकते हैं या फिर गांव में लगने वाले है बाजार में भी सब्जियां बेच सकते हैं इससे आपको डेली हजार रुपए तक की आमदनी हो जाएगी और अगर आप खेती करते हैं तो वही सब्जी आप यहां बेच सकते हैं

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

सब्जियों के साथ आप फल भी बेच सकते हैं और गर्मियों के समय में आप उन्हें फलों का सलाद या फिर जूस बनाकर बेच सकते हैं जिससे आपकी आमदनी दोगुनी हो सकती है गर्मियों के दिनों में हम गाने का रस का ठेला भी लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको  लगभग ₹7000 जूस निकालने वाले मशीन को खरीदने में लगाने होंगे  तो कुल मिलाकर यह बिजनेस भी बहुत अच्छा बिजनेस है जिससे आप महीने के ₹30000 तो आराम से कमा सकते हैं

15.  ब्यूटी पार्लर खोलकर गांव में पैसे कैसे कमाए?

ब्यूटी पार्लर से पैसा कमाने के लिए आपके गांव में एक रूम चाहिए होगा यह रूम आपके घर के अंदर भी हो सकता है साथ ही ब्यूटी पार्लर की चेयर, दर्पणऔर कुछ कॉस्मेटिक सामान लाने की जरूरत होगी इसके लिए ₹10000 तक की जरूरत पड़ेगी इसके अलावा अगर आपको ब्यूटी पार्लर का काम नहीं आता है तो इसके लिए आप एक या दो महीने का कोर्स कर सकते हैंयह कोर्स आपके पास की सिटी मेंया फिर किसी ब्यूटी पार्लर में करने को मिल जाएंगेफिर आप ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

आपको बता दूं कि अगर आप एक आदमी है तो आप जेंट्स का पार्लर खोल सकते हैं और अगर आप लेडिस हैं तब लेडिस का पार्लर खोल सकते हैं, हो सकता है इस बात पर आप कहें किआज-कल तो कोई भी किसी का भी पार्लर चला सकता है लेडिस पार्लर में जेंट्स स्टाफ हो सकता है बही जेंट्स पार्लर में लेडिस स्टाफ हो सकती है लेकिन हम बात कर रहे हैं गांव में पार्लर चलाने की तो गांव का माहौल ऐसा नहीं होता है गांव में आज भी लेडिस का काम लेडिस करती है और जेंट्स का काम जेंट्स करते हैं तो उसे हिसाब से अगर आप लेडिस है तो लेडिस का पार्लर खोल सकते हैं और जेंट्स है तो जेंट्स का पार्लर खोल सकते हैं

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News