चालान न देने की वजह से हुई पिटाई
युवक ने आरोप लगाया है कि एसआई अरुण जादौन ने उनके साथ मारपीट इसलिए की क्योंकि उसने चालान भरने से मना कर दिया था। युवक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने चालनी कार्रवाई करने के लिए रोका और उससे चालान की मांग की। युवक ने पैसे देने से मना कर दिया और कहा कि उसे एक केस के सिलसिले में जल्द कोर्ट पहुंचना है। जहां वकील उसका इंतजार कर रहा था। युवक ने आगे बताया कि उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि मोटरसाइकिल रख लो लेकिन मैं पैसे नहीं दे पाऊंगा तो इस पर ट्रैफिक एसआई अरुण जादौन भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी।
धार्मिक शहर में बूचड़खाने खोलने को लेकर एमपी हाईकोर्ट ने की अहम टिपण्णी, नगर निगम को दिया निर्देश
युवक पर ही थोप दिया केस
ट्रैफिक पुलिस की पिटाई से पीड़ित युवक का कहना है जो वीडियो वायरल हो रहा है वह आधा वीडियो है। पुलिस का कहना है कि वीडियो से उस पार्ट को काट दिया गया है। जिसमें पहले युवक पुलिस के साथ गाली गलौज और बदतमीजी करते हुए धक्का मुक्की कर हाथापाई पर उतर आया था। बहरहाल, पुलिस ने युवक पर ही उल्टा मामला दर्ज कर दिया है और उस पर कार्रवाई भी की जा रही है। इस मामले का स्पष्टीकरण तब ही हो पाएगा जब इस घटना का तथाकथित पूरा वीडियो सामने आएगा।