Site icon Rahul K News

Regional Games: लुइस के गोल से नेताजी कॉलेज अभनपुर की रोमांचक जीत | Inter school and college football competition

https://rahulknews.com/regional-games-%e0%a4%b2%e0%a5%81%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%89/

आज का मैच स्कूल स्तर: होलीक्रास बैरनबाजार बनाम रयान इंटरनेशनल ———-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o5vka

स्कूल इसे भी पढ़ें…. सीनियर वर्ग में करण मल्होत्रा और अंचल बरेठ विजेता तृतीय जिला स्तरीय मंथली लीग टेबल टेनिस स्पर्धा

रायपुर. तृतीय जिला स्तरीय मंथली टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष वर्ग में करण मल्होत्रा और महिला वर्ग में अंचल बरेठ खिताब जीतने में सफल रहीं। सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल में खेले गई इस स्पर्धा में सीनियर पुरुष फाइनल में करण मल्होत्रा ने ऋषभ नागवानी ने 2-1 को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। एंड्रयू टी विलियम्स तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, महिला फाइनल में अंचल बरेठ ने हरीतिमा अग्रवाल 2-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। आहना सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। स्पर्धा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एलआईसी हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड के क्लस्टर हेड रितेश कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

कैडेट वर्ग में कविश और समाया ने मारी बाजी कैडेट बालक वर्ग में कविश और बालिका वर्ग में समाया पांडे खिताब जीतने में सफल रहीं। कविश काला ने फाइनल में श्रेष्ठ मिश्रा को 2-1 से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती। विवान बैसवाड़े को स्थान स्थान मिला। बालिका फाइनल में समाया पांडे ने वेदी कछवाहा को 2-1 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। लावण्या पांडे तीसरे स्थान पर रहीं।

Source link

Exit mobile version