Rajasthan Budget 2024: बजट में मिली ये बड़ी उपलब्धि, यहां खुलेगी स्टोन मंडी | This big achievement was made in the budget, stone market will open here

इसके अलावा वर्तमान में स्टोन क्लस्टर्स का भी उन्नयन किया जाएगा। जिसके लिए 125 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में पेश किया गया है। इसके अलावा पानी को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांगों पर भी सरकार की ओर से बजट में प्रावधान किए गए हैं। इससे जिले के 302 गांवों को पानी की सुविधा मिलेगी। पानी के लिए लोगों को परेशान नहीं हो पड़ेगा। सरकार ने सडक चौड़ाईकरण, ड्रेनेज सिस्टम, रोड लाइट आदि को लेकर काम किया जाएगा। इसके लिए भी सरकार ने बजट में प्रावधान किया है। वहीं राजसमंद जिला मुख्यालय को एक नई उपलब्धि मिली है। यहां पर विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट न्यायालय राजसमंद में खोला जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा भी कदम उठाया गया है। जिला मुख्यालय के आरके अस्पताल में सुपरस्पेसलिटी, टेरेटरी आदि सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। इन सुविधाओं के विस्तार से होने से जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस बजट में विशेष प्रावधान किया है। इसके तहत महाराणा प्रताप सर्किट बनाए जाने की घोषणा की है। इसके तहत कुंभलगढ़, दिवेर इस सर्किट से जुड़ेंगे। जिससे पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा। इसके अलावा धार्मिक तीर्थ स्थलों पर भी सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। रेलमगरा के सांसेरा स्थित जलदेवी मंदिर का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिससे की श्रद्धालुओं का आवागमन बढेगा।

राजसमंद जिले को ये मिली बड़ी सौगातें

देवगढ़ में 220 केवी का जीएसएस का निर्माण किया जाएगा

केलवाड़ा कुम्भलगढ़ में 132 केवी जीएसएस का निर्माण किया जाएगा

मावली- घोड़ा घाटी सडक का चौड़ाईकरण 7 किमी नाथद्वारा तक 10 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा

मांडल-भीलवाड़ा हरिपुरा चौराहे से देवगढ़ तक सड$क के फोरलेन निर्माण के लिए डीपीआर 62 किमी पर पांच करोड़ रुपए की लागत आएगी

उथरड़ा से मंडियाना सडक का चौड़ाईकरण 6.5 किमी नाथद्वारा तक 8 करोड़ रुपए

देवगढ़ से भीलवाडा सडक चौड़ाईकरण 20 किमी देवगढ़ तक 20 करोड़ रुपये

आरके जिला अस्पताल राजसमंद का सुपर स्पेसिलिटी सुविधाओं से विकसित किया जाएगा।

विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट न्यायालय राजसमंद में खुलेगा।

देवगढ़, आमेट सीएचसी को उप जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया जाएगा।

सरदारगढ़, कुंवारिया को पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा।

राज्यावास उप स्वास्थ्य केन्द्र को पीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा।’

जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना में चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद व उदयपुर के लिए 3 हजार 530 करोड़ रुपये खर्च होंगे

भीम में डे्रनेज सिस्टम एवं रोड लाइट आदि कार्य किए जाएंगे। जिस पर 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी

Source link

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment