Google Task Mate Invitation Code India – गूगल ने हाल में ही एक एप्लीकेशन लांच किया है जिसका नाम है Google Task ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप छोटे- छोटे टास्क पूरे करके डेली के 200 से 500 रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते है इसमें आपको गूगल की तरफ से छोटे-छोटे टास्क दिए जाते है जैसे की किसी जगह का नाम गूगल मैप पर अपलोड करना, कोई वर्ड ट्रांसलेट करना, छोटे-छोटे काम आपको दिए जायेगे जिस आप बड़ी आसानी से कर सकते है
Google task mate Invitation Code और इसके Referral Code के बारे में लोग खूब सर्च कर रहे है लेकिन किसी को भी इस कोड के बारे में पता नहीं चल पा रहा है असलियत में इसकी सच्चाई कुछ और ही है गूगल जब भी मार्केट में कुछ नया लाता है तो सभी लोग का ध्यान उस पर जरुर जाता है क्यों की Google का हर प्रोडक्ट लोगो के काम ही आता है लाखो लोगो को गूगल लाखो रुपये कमा के देता है इसलिए ये और इसके प्रोडक्ट लोगो के दिलो पर राज करते है
यह एक Task Management Mobile App है जिसमे बहुत से छोटे-छोटे task दिए जाते है जैसे की, Survey, transcription, shop info, local information, ETC. लेकिन google task mobile app की जो सबसे खास बात है की आपको यहाँ हर google task complete करने पर पैसा मिलता है जी हाँ यहाँ आपको मोबाइल से पैसे कमाने का मौका मिलता है
लेकिन ये कोई पहला एप्लीकेशन नहीं जो मोबाइल से पैसे कमाने का मौका देता हो इंडिया में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन जो आपको online income platform देते है चुकी ये App, Google के द्वारा बनायीं गयी है इसलिए लोगो का विश्वास है की ये कोई फर्जी एप्लीकेशन नहीं है इस एप्लीकेशन से आप 100% Real Money Earn कर सकते है दुसरे एप्लीकेशन ज्यादा टार फर्जी होते है और बाकि आपको बहुत गुम फिर के पैसे देते है या उनमे पहले कुछ investment करना होता है
Play Store पर जाकर आप सर्च कर आप इसको डाउनलोड कर सकते है या फिर यहाँ क्लिक करके आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है उसके बाद आपको Google Task Mate Invitation Code की जरुरत पड़ेगी अगर ये Invitation Code आपके पास है तो आप इससे तुरंत पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते है ज्वाइन करने की सरल विधि मैंने बताई है आप ध्यान से देखे
Google Task Mate referral code से जब आप ज्वाइन कर लेगे तो आपका अकाउंट पैसे कमाने के बाद तैयार हो जाता है अब जैसा आप जानते है की यह एक टास्क वाला एप्लीकेशन है इसमें आपको छोटे-छोटे टास्क पूरा करने पर पैसे दिए जाते है
इसमें कई तरह के काम होते है जैसे की-
ऐसे कुछ छोटे-छोटे काम होते है जो आपको करना होते है और यहाँ पर इन कामो के बदले आपको पैसे दिए जायेगे
App को बिना Invitation Code के उपयोग नहीं कर सकते है क्यों की गूगल ने अभी इसको TrailBase पर रखा है और कुछ ही चुनिन्दा लोगों को ही इसका Code दिया गया है अगर आपके पास ये कोड नहीं आया है तो आप गूगल के मेल का इंतजार करिए और फिर अगर मेल नहीं आता है तो सफल परीक्षण के बाद गूगल खुद ही सबके लिए लांच हो जायेगा
दोस्तों उम्मीद करता हु Google Task Mate Invitation Code India आपको अच्छे से समझ आ गया होगा और आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी अगर आपको Code मिल गया है तो आप इसे उपयोग कर सकते है और नहीं मिला है तो इसके स्टेबल वर्ज़न का आपको वेट करना होगा
अगर मुझे कही से प्राप्त होता है तो मैं यही पर आपको बता दुगा अगर आपका कोई सवाल और कोई ऐसी बात जो समझ ना आई हो आप मुझे कमेंट में बता सकते है
अगर आपको हमारे ब्लॉग पर और पोस्ट पढना है तो और भी आपको बहुत ही रोचक पोस्ट मिल जायेगे कुछ मैंने आपके लिए नीचे दिए है