CG News : श्याम बेनेगल का निधन, सीएम साय बोले फिल्म जगत ने एक अनमोल रत्न खो दिया | Shyam Benegal passed away, Chhattisgarh CM Sai said the film industry has lost a precious gem

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हुई टैक्स फ्री, सीएम साय ने सराहनीय प्रयास बताया

किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण
फिल्मकार श्याम बेनेगल को राजनांदगांव में 4 मई 2018 को आयोजित समारोह में किशोर साहू अलंकरण से सम्मानित करते तत्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह।

सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके शोक संतप्त परिवारजनों को संबल प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा के उन दिग्गज निर्देशकों में से एक थे, जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए समाज को सोचने पर मजबूर किया। श्याम बेनेगल की फिल्में न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम थीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों और यथार्थ को भी पर्दे पर बखूबी उतारती थी। उन्होंने सिखाया कि फिल्में समाज में बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें

द साबरमती रिपोर्ट की प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ छत्तीसगढ़ के CM साय ने देखी फिल्म

श्याम बेनेगल को भारत सरकार ने 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्मभूषण से सम्मानित किया था। दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित बेनेगल ने इसी 14 दिसंबर को दोस्तों और परिवार के साथ जन्मदिन मनाया था। उन्होंने कला एवं कॉमर्शियल दोनों तरह की फिल्में बनाईं। दूरदर्शन पर प्रसारित उनके सीरियल ‘भारत एक खोज’ से उनका नाम देश में घर-घर तक पहुंचा। वे राज्यसभा के मनोनीत सांसद भी रहे। बेनेगल ने 8 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किया और फिल्म इंडस्ट्री (FilmIndustry) को अनेक प्रतिभावान कलाकार दिए।

Source link

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment