CG Crime News: पुलिस ने गौ-तस्करी पर कसा शिकंजा, ओडिशा ले जा रहे 20 मवेशियों को बचाया, आरोपी गिरफ्तार | CG Crime News: Police arrested the accused along with 20 cows

गिरफ्तार आरोपी का नाम फकीर विशाल उम्र 58 साल निवासी गंझियाडीह थाना तुमला बताया गया है। ज्ञात हो कि जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 660 से अधिक गौ वंश को, पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को तुमला थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से 18 दिसंबर की रात्रि में सूचना मिली, कि थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम बनखेता के रास्ते में एक व्यक्ति 20 नग गौ-वंश को पैदल हांकते हुए, ओडिशा की ओर ले जा रहा है। उसे ग्रामीणों द्वारा समझाया गया कि उक्त गौ-वंश को वापस घर में ले जाए, परंतु वह नहीं मान रहा है।

इस सूचना पर एसपी द्वारा तत्काल थाना तुमला से निरीक्षक कोमल सिंह के नेतृत्व में मौके पर पुलिस टीम भेजकर गौ-तस्करी कर रहे आरोपी फकीर विशाल को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में फकीर विशाल ने बताया कि वह पास के विभिन्न ग्रामों से गौवंश खरीदकर सीकाजोर ओडिशा के मवेशी बाजार में विक्रय करने हेतु ले जाना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 20 नग गौ-वंश को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

Hemp smuggling: ओडिशा से लग्जरी कार में 5.60 लाख का गांजा ले जा रहे थे मध्यप्रदेश, 2 तस्कर गिरफ्तार

680 गौवंश को तस्करी होने से बचाया गया

जानकारी के अनुसार, जशपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अभी तक 680 गौ-वंश को तस्करी होने से बचाया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त लगभग 3.50 करोड़ रुपए के कुल 34 वाहन जप्त किए गए हैं। तस्करी में प्रयुक्त 16 वाहनों को राजसात कराया जा चुका है, शेष वाहन भी राजसात होने की प्रक्रिया में है। गौ-तस्कर अब वाहनों से तस्करी करना कम कर दिया है। झारखंड, ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में जशपुर पुलिस की कड़ी निगाह है।

तुमला क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा ओड़िसा की ओर पैदल तस्करी कर रहे आरोपी से 20 नग गौ.वंश को जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैए सीमावर्ती क्षेत्र ओड़िसा की ओर भी जशपुर पुलिस की कड़ी निगाह है। अपने आस.पास किसी भी प्रकार की तस्करी हो रही हो तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को देवें। – शशि मोहन सिंह , पुलिस अधीक्षक जशपुर

Source link

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment