BJP MLC के चाचा की हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साजिश रचने के आरोप में पत्नी को किया गिरफ्तार | Police got a big success in the murder case of BJP MLC’s uncle, his wife was arrested on charges of conspiracy

अपरहण कर की गई थी हत्या

पुलिस ने बताया कि सतीश वाध का 9 दिसंबर को पुणे जिले में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उन्हें पुणे शहर के हडपसर क्षेत्र में शेवालवाड़ी चौक के पास एक कार में डाल दिया गया था और अपहरण स्थल से करीब 40 किमी दूर यवत के पास उनकी हत्या कर दी गई थी। 

महिला को बुधवार को किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शैलेश बलकावड़े ने मामले में कहा कि बुधवार को मोहनी वाघ को गिरफ्तार किया गया, जब सबूतों से पता चला कि वह अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल थी। जांच करने पर पता चला कि महिला ने अपने पूर्व किराएदार अक्षय जावलकर से अपने पति की हत्या करने को कहा था। इसके बाद अक्षय जावलकर ने वारदात को अंजाम देने के लिए चार अन्य लोगों को 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। उन्होंने आगे कहा कि कई वर्षों तक सतीश वाघ के यहां पर अक्षय जावलकर का परिवार किराएदार था।

पुलिस ने इन लोगों को भी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मोहनी वाघ और अक्षय जावलकर के अलावा पवन श्यामसुंदर शर्मा, नवनाथ अर्जुन गुरसाले, विकास सीताराम शिंदे और आतिश जाधव को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें

Delhi Election 2025: ‘कांग्रेस प्रत्याशियों को फंडिंग कर रही BJP,’ दिल्ली चुनाव से पहले AAP का बड़ा आरोप

Source link

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment