बिल गेट्स ने अपना पहला प्रोग्राम 17 बर्ष की आयु में बेचा था 13 साल की उम्र से ही बिल गेट्स ने प्रोग्रामिंग शुरु कर दी थी उनको प्रोग्रामिंग का बहुत शौक था इसलिए वो दिन रात पढाई छोड़ कार उसी में लगे रहते थे बिल गेट्स ने अपने दोस्त के साथ एक कम्पनी स्टार्ट की और वो दुनिया के सबसे धनी ब्यक्ति थे कुछ शानदार बाते हम Bill Gates Quotes In Hindi में बतायेगे।
इसमें लगभग 3 बर्ष लगेबिल गेट्स Bill Gates को विलियम हेनरी गेट्स तृतीय के नाम से भी जाना जाता है बिल गेट्स के पिता विलियम एच गेट्स वकील थे और बिल गेट्स के परदादा बैंक के मालिक थे। बिल गेट्स सम्पत्ति के मामले में शुरू से ही अमीर थे।
गेट्स का घर वाशिंगटन झील के किनारे बना हुआ है जो के 66, 000 वर्ग किलोमीटर में फैला है बिल गेट्स की हर सेकंड की कमाई 12, 054 रूपए है यानी के एक दिन की कुल आमदन 102 करोड़ रूपए है। Bill gate’s की कमाई को अगर देशों की कमाई के हिसाब से जोड़ दिया जाये तो वह पूरी दुनिया के देशों में 37 वे स्थान पर आएंगे।
अगर वो रोज 6.5 करोड़ रुपये खर्च करे तो उने अपना अकाउंट खाली करने में 218 साल लगेगे बिल गेट्स हर साल 6.4 करोड़ रूपए का टैक्स (Tax) भुगतान करते हैं। ये शख्स पैसो का ही नही दिल का भी अमीर है
गेट्स की पहले एक कंम्पनी थी “Traff-O-Data” जो ऐसे यंत्र बनाती थी जो कि सड़क पर स्थति किसी बिन्दु से गुजरने वाली कारों की गिणती रिकार्ड करते थे। 1977 में गेट्स को बिना लाइसेंस और रेड लाइट क्रॉस करने के जुर्म में गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
Bill Gates English के अलावा कोई और भाषा नहीं जानते। उनके जीवन में सबसे बड़ा अफसोस यही है। अगर बिल गेट्स अपना 100 डॉलर का जमीन पर गिर गया नोट उठाते हैं, तो वह उठाने में उन्हें जितना समय लगेगा, उतने में वह उससे ज्यादा रकम कमा लेते हैं।
गेट्स अपनी लाइफ में 100 मिलियन डाॅलर (63170 Crore) दान करना चाहते है। इनके के दिल में भारत के लिए विशेष स्थान है. वह यहां गरीबों के पुनरुत्थान के लिए चलाए जा रहे फाउंडेशन के कार्यक्रमों को देखने हर साल आते हैं।
हम यहाँ आपको कुछ ऐसी लाइन बतायेगे जो आपके दिल को छू लेगी और आपको एक नयी प्रेरणा देगी।
View Comments
nice article keep good work
i am very big fan of Bill gates
he is world's richest person