दोस्तों दुनिया में यूं तो बहुत अमीर लोग हैं। लेकिन उन सभी लोगों में बिल गेट्स का नाम, सबसे ज्यादा इज्जत और आदर के साथ लिया जाता है। और इसके पीछे की जो मुख्य वजह है, वह अमीरी नहीं बल्कि शानदार वयक्तत्व है। और वैसे अगर देखा जाए तो बिल गेट्स ही वही इन्शान है, जो अमीर लोगो की लिस्ट में पहले नंबर पर कई साल तक रहे। मगर फिलहाल इस लिस्ट में अब Amazon CEO Jeff Bezos पहले नंबर पर है।
बिल गेट्स को हर इंसान जानता है जो लाइफ में आगे बढ़ना चाहता है, पैसे कमाना चाहता है, लाइफ में अपने सपनों को पूरा करना चाहता है and I am hundred percent sure आज जो में बिल गेट्स के बारे में बताऊंगा वह आपकी जिंदगी बदल देगा आपके सोचने का तरीका बदल देगा और आपकी सोच को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा मैं बिल गेट्स के बारे में ज्यादा नहीं बताऊंगा क्योंकि मैं जानता हूं कि आप भी बिल गेट्स को अच्छी तरह से जानते हैं तो मैं सीधे टॉपिक पर आता हूं।
आज में आपको बताऊँगा वो बाते जो bill gates में अपनी लाइफ में कही है। यानि हम bill gates quotes in hindi की बात कर रहे है।
1.सफलता एक बुरी शिक्षक है। ये हमें हरने का अहसास नहीं होने देती है।
2.ज़िन्दगी बेकार है। ये सोचो मत, आदत डाल लो।
3.इन्टरनेट कल गाँव-गाँव को,
संसार से जोड़ेगा।
4.आपसे दुखी लोग ही,
आपके सीखने का सबसे बड़ा स्रोत हैं
5.यदि आप अच्छा नहीं बना सकते हैं,
तो कम से कम अच्छा दिखने दें।
6.जो दूसरों को शक्तिशाली बनायेगे,
वही आगे लीडर बनेगे।
7. मैंने कभी टॉप नहीं किया लेकिन आज मेरे अंडर में कई टॉपर काम करते है।
8. मैं कठिन काम के लिए एक अलसी आदमी ढूंढता हु क्यों की वह उस काम को करने का सबसे आसान तरीका ढूंढ सकता है।
9. अगर तुम गरीब पैदा हुए हो तो ये तुमारी गलती नहीं है अगर तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुमारी गलती है।
10.आप अपनी तुलना किसी से करके खुद की बेज्ज़ती करते है।
11. हमें ऐसे लोगो की जरूरत है जो हमारी कमी बता सके जिससे हम कमियों को दूर कर सके।
12. बड़ी जीत के लिए आपको कभी कभी आपको बड़े जोखिम उठाने पड़ते है।
13. सफलता की खुशी मनाना अच्छी बात है लेकिन उससे जरुरी है असफलताओ से सीख लेना।
14. जीवन छोटा है लेकिन समय की बरबादी से ये और छोटा हो जाता है।
15. अगर मेने कोई आखरी लक्ष्य बनाया होता तो में वर्षो पहले इसको पूरा कर चूका होता।