कैमरे की नजर में होगी रीट परीक्षा, अनुचित साधनों का प्रयोग करने व डमी अभ्यर्थी बैठने पर 10 करोड़ रुपए तक की पेनल्टी

परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में तैयारियों के संबंध में अध्यक्ष परीक्षा संचालन समिति एवं जिला कलक्टर नागौर, सह अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर, नागौर तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, नागौर सदस्य सचिव की उपस्थिति में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान परीक्षा से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने समस्त केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। उन्होंने पुलिस विभाग को डिबार केन्डिडेंटस की ट्रेसिंग करने एवं पुलिस विभाग से संबंधित समस्त कार्रवाई समय पर एवं गंभीरता से सम्पादित किए जाने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम अध्युपाय) अधिनियम 2022 के नियमों की जानकारी देते हुए किसी भी तरह की नकल में शामिल होने/गतिविधियों में भाग लेने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा इस परीक्षा में 10 परीक्षा केन्द्रों पर 1 एरिया अधिकारी एवं 5 परीक्षा केन्द्रों पर 1 जोनल अधिकारी का गठन बोर्ड की मार्गदर्शिका के अनुसार किया जा चुका है। जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य होगा। प्रथम पारी के परीक्षार्थियों का सुबह 9 बजे के बाद एवं द्वितीय पारी के परीक्षार्थियों को दोपहर 2 बजे के बाद सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

बिजली व चिकित्सा की रहेगी उचित व्यवस्था नोडल अधिकारी एवं पदेन अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था बनाए रखने एवं मेडिकल विभाग के अधिकारियों को मेडिकल टीम का गठन मय एम्बुलेंस किए जाने के निर्देश प्रदान किए। परीक्षा में नियोजित किए गए एरिया अधिकारी, जोनल अधिकारी, केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, केन्द्र पर्यवेक्षक, वीक्षक, फील्ड सुपरवाइजर, सुपरवाइजर कम आंतरिक फ्लाइंग, पेपर काॅर्डिनेटर आदि को बोर्ड की मार्गदर्शिका के अनुसार कार्रवाई गंभीरता से संपादित करने के निर्देश दिए। साथ ही अवगत करवाया कि परीक्षार्थियों को अनुत्तरित प्रश्नों के लिए आंसर शीट में प्रदत्त 5वां गोला भरना अनिवार्य होगा अन्यथा अनुत्तरित प्रश्नों के लिए आयोग की ओर से किए प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए परीक्षार्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। एवजी/नकली परीक्षार्थियों की रोकथाम के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की वीडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षार्थियों को उनकी हेंडराइटिंग से एक पैरा लिखना होगा, जिसका प्रयोजन नकली अभ्यर्थी की पहचान उनकी हेंडराइटिंग से की जा सकेगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष 24 गुणा 7 घंटे के लिए स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष संख्या 01582-240830 हैं।

प्रवेश पत्र के साथ लानी होगी स्व प्रमाणित आईडी जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ स्वयं की ओर से प्रमाणित पहचान पत्र की प्रति लानी होगी। जिसके अभाव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संपूर्ण परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी। उन्होंने परीक्षा में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों को सामग्री लेते समय पूर्ण सावधानी बरतने तथा पेपर वितरण के दौरान आवश्यक सावधानी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुचित साधनों का प्रयोग करने व डमी अभ्यर्थी बैठने की स्थिति में 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपए तक की पेनल्टी निर्धारित है। उन्होंने बताया कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी लालच में ना आएं तथा किसी भी स्थिति में पेपर लीक जैसी घटना ना हो।

मोबाइल पर पूर्णतया प्रतिबंध एसपी टोगस ने बताया कि परीक्षा में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी किसी भी स्थिति में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। अभ्यर्थियों की सघन जांच की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कार्मिक व अधिकारी भी अपना मोबाइल बंद करके बाहर रखकर आएंगे। कलक्टर ने बताया कि ड्यूटी करने वाले संबंधित अधिकारी व कर्मचारी समय से पहले अपने-अपने परीक्षा केंद्रों की तैयारी करें और वहां की व्यवस्थाएं जांच लें। राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की सख्ताई से पालना करना सुनिश्चित करें।

Source link

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment