रेसलिंग रिंग में दिग्‍गजों के छक्के छुड़ाने वाले मशहूर रेसलर के निधन से दौड़ी शोक की लहर | WWE Legend Rey Misterio Sr Passes Away 66 age wwe

द ग्रेट खली और जॉन सीना के छुड़ाए थे छक्के

रे मिस्टेरियो सीनियर कद में भले ही छोटे थे, लेकिन वह बहुत ही तेज तर्रार फाइटर थे। वह रिंग में दिग्गजों को टक्कर देते नजर आए थे। दिग्‍गजों के लिए भी रे मिस्टेरियो सीनियर को हराना आसान नहीं होता था। रे मिस्टेरियो सीनियर की लड़ने की तकनीक बेहद शानदार थी।

लूचा लिब्रे एएए ने निधन पर जारी किया बयान

लूचा लिब्रे एएए ने रे मिस्टेरियो सीनियर के निधन पर आधिकारिक बयान में कहा कि हम रे मिस्टेरियो सीनियर के नाम से जाने जाने वाले मिगुएल एंजेल लोपेज डायस के निधन पर शोक जताते हैं। हम उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। बता दें कि रे मिस्टेरियो सीनियर के परिजनों ने 20 दिसंबर को उनकी मृत्यु की पुष्टि की थी।

2009 में रेसलिंग को कहा अलविदा

रे मिस्टेरियो सीनियर का रेसलिंग करियर काफी लंबा रहा। हालांकि 2009 में उन्‍होंने 51 साल की उम्र में आधिकारिक तौर पर कुश्ती को अलविदा कह दिया था। उनके बाद उनकी इस विरासत को उनके भतीजे रे मिस्टेरियो जूनियर WWE में आगे बढ़ा रहे हैं।



Source link

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment