भीड़भाड़ वाली सड़क पर शख्स ने चलाई तेज़ स्पीड में साइकिल, मिला न भूलने वाला सबक | Bicycle riding in fast speed through high traffic goes wrong, boy learns lesson he will never forget

भीड़भाड़ वाली सड़क पर चलाई साइकिल

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है। यह वीडियो अमेरिका (United States Of America) के न्यूयॉर्क (New York) शहर का है। न्यूयॉर्क में काफी ट्रैफिक होता है और इस वीडियो में सड़क पर ट्रैफिक देखा भी जा सकता है। इस ट्रैफिक में एक लड़का दूसरे लड़के के साथ तेज़ स्पीड में साइकिल चलाता है। सड़क पर कई कारें और टैक्सियाँ भी चल रही होती हैं और कुछ मौकों पर तो ये साइकिल सवारों के सामने भी आती हैं पर फिर भी दोनों बचते-बचाते तेज़ स्पीड में साइकिल चलाना जारी रखते हैं।

मिला न भूलने वाला सबक

ट्रैफिक होने के बावजूद दोनों लड़के तेज़ स्पीड से साइकिल चलाना जारी रखते हैं। तभी अचानक से साइड से एक कार आकर साइकिल सवार को उसकी तेज़ स्पीड होने की वजह से हल्की सी टक्कर मार देती है क्योंकि न ही साइकिल सवार और न ही कार सवार अपने व्हीकल्स को सही समय पर रोक पाते हैं। टक्कर हल्की ही थी, पर लगते ही साइकिल सवार साइकिल समेत जोर से गिर जाता है। ट्रैफिक में तेज़ स्पीड से साइकिल चलाने का उसे सबक मिल जाता है। हालांकि दूसरा लड़का फिर भी ट्रैफिक के बीच तेज़ स्पीड से साइकिल चलाना जारी रखता है।

यह भी पढ़ें

Optical Illusion: अगर 5 सेकंड में आपने तस्वीर में छिपे टाइगर को ढूंढ लिया, तो मान जाएंगे कि आप हैं जीनियस

Source link

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment