Site icon Rahul K News

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का एक साल का रिपोर्ट कार्ड | Minister Prahlad Patel Patrika 1 Year Report card Narsinghpur Assembly

https://rahulknews.com/%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%aa/

प्रहलाद पटेल की उपलब्धियां…

नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने के लिए प्रयासरत हैं। मंत्री बनने के बाद उनकी उपलब्धियों की बात करें तो.. 0 – अनुपूरक बजट में हीरापुर से सांकल के बीच 52.54 करोड़ रुपए की लागत से सेतु निर्माण बजट में स्वीकृत कराया।
0 – नरसिंहपुर नगर में सींगरी नदी पर 18 करोड़ से पुल निर्माण भी मंजूर कराया। –
0 – रमखिरिया-झामर मार्ग, पिपरिया-इमलिया मार्ग स्वीकृत कराया।
0 – सागौनी लकड़हाऊ एवं इमलिया के बीच पुल निर्माण
0 – नरसिंहपुर नगर एवं ग्रामीण में 15 करोड़ की लागत से अनेक निर्माण कार्य
0 – उमरिया-केरपानी उपस्वास्थ केंद्र का निर्माण
0 – स्टेशन नरसिंहपुर में ओवर ब्रिज का निर्माण
0 – रानी पिड़रई से सागौनी तक सड़क निर्माण
0 – लिंगा से कठौतिया हाइवे के बीच पुल निर्माण
0 – विधायक निधि से 2 करोड़ 50 लाख की राशि से विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य
0 – 15 करोड़ की लागत से नरसिंहपुर नगर एवं करेली नगर में प्रस्तावित निर्माण कार्य
0 – 10 पंचायतों में 3 करोड़ 80 लाख की लागत से पंचायत भवन के निर्माण कार्य

यह भी पढ़ें

शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के खुद के जिले में स्कूलों की हालत खराब

यह है खामियां…

0- नरसिंहपुर विधानसभा में नहरों, सड़कों की हालत कई वर्षों से खराब है। उनमें सुधार कराने के लिए अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी है। 0- नरसिंहपुर विधानसभा में पर्यटन के अनेक स्थल हैं, लेकिन पर्यटन का रूटमैप बनाकर उन्हें विकसित करने भी पहल नहीं हो सकी है।

0- कैबिनेट मंत्री होने के कारण विधानसभा क्षेत्र में उनकी आवाजाही निरंतर नहीं हो पाती।
यह भी पढ़ें

मंत्री जी की विधानसभा में चोर दे रहे चुनौती, सबसे ज्यादा होती है ‘बिजली चोरी’

Source link

Exit mobile version