ईरान में 5.6, 4.9 और 5.0 तीव्रता के बैक-टू-बैक भूकंपों से कांप उठी धरती, लोग डरकर घरों से बाहर भागे | Earth trembled due to back-to-back earthquakes of 5.6 magnitude, 4.9 magnitude and 5.0 magnitude in Iran, people ran out of their houses in fear

कितनी रही तीनों भूकंपों की गहराई?

ईरान में आज आए पहले भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर, दूसरे भूकंप की गहराई भी 10 किलोमीटर और तीसरे भूकंप की गहराई भी 10 किलोमीटर ही रही।

लोग डरकर घरों से बाहर भागे

ईरान में आज मस्जिद सुलेमान के पास आए भूकंपों के झटके प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए, जिनसे धरती कांप उठी। इन भूकंपों की वजह से लोग डरकर अपने घरों से बाहर भागने को मजबूर हो गए। हालांकि भूकंपों की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश

चिंता का विषय है भूकंप का मामलों का बढ़ना

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें

52 करोड़ का केला खरीदने वाले शख्स ने किया ये काम, जानकर नहीं रुक रही लोगों की हंसी

Source link

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment