Site icon Rahul K News

साउथ अफ्रीका में भूकंप से कांप उठी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 5.3 तीव्रता | Earthquake shakes South Africa, magnitude of it on richter scale was 5.3

https://rahulknews.com/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%a5-%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa-%e0%a4%b8%e0%a5%87/

कितनी रही भूकंप की गहराई?

साउथ अफ्रीका में आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।

कांप उठे लोग

साउथ अफ्रीका में आज आए इस भूकंप का झटका प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया। इससे लोग कांप उठे। हालांकि भूकंप की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में आतंकवाद का कहर जारी, आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत और 8 घायल

चिंता का विषय है भूकंप के मामलों में बढ़ोत्तरी

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई और 17 दिसंबर को वानूआतू (Vanuatu) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में बढ़ोत्तरी चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें

वॉट्सऐप की बड़ी जीत, अमेरिकी कोर्ट ने पेगासस को ठहराया हैकिंग का जिम्मेदार

Source link

Exit mobile version