मोहब्बत को दी रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत, पति-पत्नी की तरह रहते थे साथ | Boyfriend tied hands feet and throw girlfriend in Narmada river died

 

जिससे प्यार किया उसे ने ले डाली जान
नर्मदा नदी के बरमान में 1 सितंबर को पुलिस को एक महिला का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त न हो पाने के कारण सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल की गई। बाद में उसकी पहचान मनीषा के तौर पर हुई थी जो करेली की अंबेडकर वार्ड की रहने वाली थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मनीषा सोमनाथ नाम के युवक के साथ बीते 15 सालों से लिव इन में पत्नी की तरह रह रही थी। लेकिन मनीषा के गायब होने के बाद भी जब सोमनाथ ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी बस इसी बात पर पुलिस को सोमनाथ पर शक हुआ और जब उसे पकड़कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने खौफनाक वारदात का खुलासा किया।

 

यह भी पढ़ें

दोस्त ने समझाया तो लड़की बोली- पापा ने गलत काम करने की कोशिश की, जीना नहीं चाहती

शक में प्रेमिका को दी खौफनाक मौत
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद प्रेमी सोमनाथ ने बताया कि मनीषा के चरित्र पर उसे शक था और इसीलिए उसने उसकी हत्या की साजिश रची। उसने अपने भाई राजकुमार को मनीषा की हत्या के लिए राजी किया और प्लानिंग के तहत बरमान में सूरजकुंड स्नान के बहाने मनीषा को लेकर वहां पहुंचा। जहां दोनों हाथ व पैर बांधकर भाई राजकुमार के साथ मिलकर मनीषा को नर्मदा नदी के तेज बहाव में फेंक दिया था। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस को 1 सितंबर को मनीषा की लाश बरामद हुई थी और 4 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान हो पाई थी।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : 17 सिंतबर से प्रदेश में फिर होंगे ट्रांसफर

Source link

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment