
फॉरेस्ट के महू एसडीओ कैलाश जोशी के मुताबिक वन विभाग की टीम और पुलिस को दो दिन से सूचना मिल रही थी कि भोपाल से आने वाली गाडिय़ों के जरिए मुंबई मांस ले जा रहे हैं। सोमवार देर रात घेराबंदी कर एक कार को नेशनल हाइवे पर रोका। तलाशी में कंटेनर में पैक कर रखा हुआ वन्य जीव का मांस मिला। केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
काले हिरण के शिकार की आशंका

बता दें कि पुलिस और वन विभाग की टीम को कार की जांच के दौरान मांस के कई पैकेट मिले जिसमें से एक पर काली हड्डी लिखा मिला। इसी वजह से पुलिस को शक है की ये मांस काले हिरण का हो सकता है। फ़िलहाल पुलिस और वन विभाग दोनों मिलकर मामले की जांच कर रही है।
20 हजार रुपए में दिया 60 किलो मांस
वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों को कोर्ट पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने भोपाल में लटेरी के किसी व्यक्ति से मांस खरीदा था। इसके बदले 20 हजार रुपए भी दिए थे।