काले हिरण के शिकार की आशंका… अब कैद में मुंबई का सलमान खान, पढें क्या है मामला | Police arrested three on suspicion of black deer hunting

ये भी पढें – अन्तर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर कूनो के खुले जंगल में छोड़े जाएंगे दो चीते वन विभाग की टीम ने सोमवार देर रात पुलिस के साथ मिलकर किशनगंज क्षेत्र में लग्जरी कार से 60 किलो मांस(Black Deer Hunting) जब्त किया है। इस कार में मुंबई निवासी तीन लोग थे जो भोपाल से मुंबई जा रहे थे। जब्त मांस को लैबोरेट्री जांच के लिए जबलपुर और हैदराबाद भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच में मांस हिरण के होने का पता चला है, लेकिन अफसरों ने पुष्टि नहीं की है। वन विभाग की टीम मांस बेचने वाले की तलाश कर रही है।
Black Deer Hunting

फॉरेस्ट के महू एसडीओ कैलाश जोशी के मुताबिक वन विभाग की टीम और पुलिस को दो दिन से सूचना मिल रही थी कि भोपाल से आने वाली गाडिय़ों के जरिए मुंबई मांस ले जा रहे हैं। सोमवार देर रात घेराबंदी कर एक कार को नेशनल हाइवे पर रोका। तलाशी में कंटेनर में पैक कर रखा हुआ वन्य जीव का मांस मिला। केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढें – नक्सल गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगी सरकार

काले हिरण के शिकार की आशंका

Black Deer Hunting

बता दें कि पुलिस और वन विभाग की टीम को कार की जांच के दौरान मांस के कई पैकेट मिले जिसमें से एक पर काली हड्डी लिखा मिला। इसी वजह से पुलिस को शक है की ये मांस काले हिरण का हो सकता है। फ़िलहाल पुलिस और वन विभाग दोनों मिलकर मामले की जांच कर रही है।

20 हजार रुपए में दिया 60 किलो मांस

वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों को कोर्ट पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने भोपाल में लटेरी के किसी व्यक्ति से मांस खरीदा था। इसके बदले 20 हजार रुपए भी दिए थे।

Source link

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment