‘एक ही काम, अधिकारियों के साथ मीटिंग और कर्ज लेना’, जीतू पटवारी ने सीएम पर किया तीखा हमला | MPCC chief Jitu Patwari criticised CM Mohan Yadav during Jai Bapu Jai Bheem Jai Samvidhaan Yatra

किसानों और महिलाओं से किए वादे अधूरे

जीतू पटवारी ने किसानों और महिलाओं के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादों को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ‘सरकार ने गेहूं के लिए ₹2700 और धान के लिए ₹3100 प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन यह पूरा नहीं हुआ। महिलाओं को ₹3000 की आर्थिक सहायता और ₹450 में गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया गया था, जो आज तक हकीकत नहीं बन सका।’ जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘पिछले 10 सालों में भाजपा नेताओं की संपत्ति तेजी से बढ़ी है, जबकि आम जनता कंगाल हो गई है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा का हर वादा महज चुनावी जुमला बनकर रह गया है।

यह भी पढ़ें

शाजापुर नगर पालिका परिषद में हंगामा, कार्यालय के बाहर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन

कर्ज के बोझ तले दबी सरकार

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर हमला बोलते हुए पटवारी ने कहा कि सरकार का मुख्य काम अब केवल कर्ज लेना रह गया है। उन्होंने दावा किया कि रिजर्व बैंक ने राज्य को और कर्ज देने से मना कर दिया है। अब मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाना पड़ेगा। पटवारी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार खुद ₹261 लाख करोड़ के कर्ज में डूबी है। इसके चलते हर नागरिक पर औसतन ₹70,000 का कर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें

पुलिसवालों को बनाया बंधक ! ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, डोडाचूरा तस्करी से जुड़ा है मामला

भ्रष्टाचार और पुलिस पर लगाए आरोप

पटवारी ने मंत्री इंद्र सिंह परमार और पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अब कानून-व्यवस्था के बजाय जुआ और सट्टा चलाने वालों की रक्षा में जुटी है। भाजपा के मंत्री केवल लाल डायरी और पैसों की उगाही में लगे हैं।

Source link

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News

Leave a Comment